ट्रैक्टर ने सवारी ले जा रही टेंपो में मारी टक्कर चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Monday, 2 November 2020

ट्रैक्टर ने सवारी ले जा रही टेंपो में मारी टक्कर चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल

जालौन उरई -------: (रिपोर्ट- अतुल शास्त्री भारत न्यूज़ नेशन 24 ) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन  के विकासखंड नदीगांव  थाना क्षेत्र के अंतर्गत नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम खेराई के पास नदीगांव कोंच रोड पर सवारियों से भरी टेंपो की ट्रैक्टर से जबरदस्त टक्कर हो गई टेंपो मैं सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों ने 108 पर कॉल कर एंबुलेंस को सूचना दी मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को कोंच अस्पताल पहुंचाया

 प्राप्त जानकारी के अनुसार नदीगांव विकासखंड के अंतर्गत नदीगांव कोंच रोड पर खेराई के पास सवारियों से भरी टेंपो नदीगांव जा रही थी तभी टेंपो ड्राइवर अबरार कोंच ने बताया कि मैं कोंच से सवारियां लेकर नदीगांव जा रहा था तभी खेराई पहुंचा ही था कि खेतों से रोड की तरफ आ रहे तेज रफ्तार महिंद्रा ट्रैक्टर ने चलती हुई टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी जिससे पलटती हुई टेंपो खाई में जा गिरी जिससे टेंपो में सवार पिंकी (35) अजय (15) पंचम (35) निवासीगण खजूरी संदीप (22) निवासी कनासी गंभीर रूप से घायल हो गए दुर्घटना के समय दूर खेत पर मौजूद रामकुमार पटेल खेराई निवासी भागते हुए घटनास्थल पर आए जो अपने खेतों पर काम कर रहे थे घायलों को देख उन्होंने 108 नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस को बुलाया जिससे घायलों को एंबुलेंस की मदद से सी एच सी कोंच पहुंचाया गया टैंपू UP 92 T 9880 पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई जबकि संदीप के कंधे की हड्डी जबरदस्त टूट गई साथ ही पिंकी का हाथ टूट गया बाकी के लोग घायल हैं वहां पर मौजूद राहगीरों ने बताया कि महिंद्रा टैक्टर से यह हादसा हुआ है

No comments:

Post a Comment

Pages