जालौन उरई-------:( रिपोर्ट- विनय पांचाल भारत न्यूज़ नेशन 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन जनपद जालौन के जिला मुख्यालय उरई शहर के मुहल्ला जे. के. हाउस के पीछे, पुराना रामनगर उरई में आज सोमवार को करवां चौथ के पहले मानव विकास समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष विवेक गुप्ता (संजू) अपने आफिस में 351 महिलाओं को साड़ी एवं श्रृंगार सामग्री का वितरण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डा. कंचन जायसवाल सदस्य राज्य महिला आयोग उ. प्र. एवं महिला शक्ति टीम प्रभारी रानी गुप्ता मौजूद रही जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मानव विकास समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता (संजू) ने की।
इस दौरान संस्था के अध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता ने बताया कि वह हर वर्ष करवां चौथ के पहले गरीब महिलाओं को साड़ी एवं श्रृंगार सामग्री का वितरण करते है यह कार्यक्रम बगैर सरकारी सहायता के द्वारा किया जाता है। उनका कहना कि महिलाओं के लिए करवां चौथ का पर्व महत्वपूर्ण माना जाता है जिसमें नये कपड़ों का महत्व कुछ ज्यादा होता है ऐसे में गरीब परिवार की महिलाएं पैसे के अभाव में साड़ी आदि श्रृंगार का सामान नहीं खरीद पाती है इस लिए उनके द्वारा यह कार्यक्रम हर वर्ष किया जाता है।बसंत माहेश्वरी अध्यक्ष श्री जय मां संकटा मंदिर समिति तथा कार्यक्रम का संचालन युद्धवीर सिंह कंथारिया ने किया।
करवां चौथ के अवसर पर 351 साड़ियां एवं श्रृंगार सामग्री का वितरण किया गया। महिला शक्ति प्रभारी रानी गुप्ता, बृजकिशोर गुप्ता कोषाध्यक्ष, पुरुषोत्तम गुप्ता घंटी, रमा गुप्ता, के. पी. राजपूत सहित आदि समाज के लोग मौजूद रहे।
Monday, 2 November 2020

Home
उरई
करवा चौथ के शुभ अवसर पर मानव विकास समाज सेवी संस्था द्वारा गरीब महिलाओं को साड़ी एवं श्रृंगार सामग्री का वितरण
करवा चौथ के शुभ अवसर पर मानव विकास समाज सेवी संस्था द्वारा गरीब महिलाओं को साड़ी एवं श्रृंगार सामग्री का वितरण
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Bharat News Nation 24
No comments:
Post a Comment