उरई जालौन------: (रिपोर्ट -आशीष पाठक भारत न्यूज़ नेशन 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन की विकासखंड कुठौंद थाना पुलिस की सक्रियता क्षेत्र में साफ दिखाई दे रही आए दिन खुलासे किए जा रहे हैं आज
आपको अवगत कराते चला कि तेजतर्रार जालौन पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के दिशा निर्देश अनुसार जालौन पुलिस द्वारा चलाए जा रहे धरपकड़ ,चोरी, लूट डकैती, अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान में क्षेत्राधिकारी जालौन विजय आनंद के निर्देशन पर कुठौंद थाना पुलिस द्वारा अभियुक्त रोहित पुत्र रविन्द्र निवासी जुगियापुर को चोरी की दो बाइकों जिसमे एक टी बी एस की लाल रंग की अपाचे और हीरो की डीलक्स को कब्जे में लेकर एक अदद तमंचा 315 बोर दो अदद कारतूस के साथ ग्रिफ्तार किया है । जो पहले से अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति हैं । कुठौंद थाना प्रभारी अरुण कुमार तिवारी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
No comments:
Post a Comment