आदर्श जनहित पार्टी ने विस्तार करते हुए 4 लोगों को सौंपा मनोनयन पत्र - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Monday, 9 November 2020

आदर्श जनहित पार्टी ने विस्तार करते हुए 4 लोगों को सौंपा मनोनयन पत्र

उरई जालौन ---------:(रिपोर्ट -विनयभारत न्यूज़ नेशन 24 )उत्तर प्रदेश  आज आदर्श जनहित पार्टी का विस्तार किया गया जिसमें आदर्श जनहित पार्टी के प्रति लगन व निष्ठा को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय बृजेश कुमार झा  व राष्ट्रीय मुख्य महासचिव  विनय कुमार शर्मा  के   द्वार   मनोज कुमार शर्मा को जिला संगठन मंत्री लखनऊ मदन कुमार विश्वकर्मा को जिला प्रचार मंत्री लखनऊ इंद्र देव शर्मा को प्रदेश संरक्षक उत्तर प्रदेश  व राम पलट विश्वकर्मा को राष्ट्रीय संगठन सचिव का कार्यभार सौंपा गया  जिस पर  मनोनीत किए गए पदाधिकारियों ने   आदर्श जनहित पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय बृजेश कुमार झा  एवं राष्ट्रीय मुख्य महासचिव विनय कुमार शर्मा जी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि जो राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय बृजेश कुमार झा व राष्ट्रीय मुख्य महासचिव माननीय विनय कुमार शर्मा ने मुझे  उक्त पद के काबिल समझा हम लोग  दोनों वरिष्ठ पदाधिकारियों को यह पूर्ण आश्वासन दिलाना चाहता हूं कि उनके द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिए जाएंगे उनको वह हर संभव स्थिति में पूरा करेंगे एवं साथ ही   पार्टी को मजबूती प्रदान कर उच्च शिखर पर ले जाने का पूरा प्रयास करेंगे। इसके अलावा   पार्टी के विस्तार का कार्य जल्द ही पूरा किया जाएगा जिससे  पार्टी के उद्देश्यों को पूरा करने में सहायता मिले।



No comments:

Post a Comment

Pages