­
पेड़ से लटकता मिला 19 वर्षीय युवक का शव गांव में फैली सनसनी - Bharat News Nation 24

IMG_20200804_102912

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Saturday, 3 April 2021

demo-image

पेड़ से लटकता मिला 19 वर्षीय युवक का शव गांव में फैली सनसनी

 उरई जालौन --------:(रिपोर्ट -अतुल शास्त्री भारतNews Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन मामला जनपद जालौन के आठ थाना क्षेत्र के ग्राम पर आशंका है जहां पर एक 19 वर्षीय युवक का शव फांसी पर लटकता मिला  युवक का शव पेड़ से लटकता मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर सीओ वीरेंद्र कुमार और थाने का फोर्स भी पहुंच गया। परिजनों की मौजूदगी मेें शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस फिलहाल मामला आत्महत्या का ही मान रही है। सीओ का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात को आटा थाना क्षेत्र के ग्राम परासन निवासी कुलदीप (19) रात में खाना खाकर अकेला छत पर सोने चला गया था। इसके बाद शनिवार की सुबह उसका शव गाँव के बाहर गैस एजेंसी के सामने लगे नीम के पेड़ पर लटका मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना उसके घरवालों को दी। सूचना मिलते ही सीओ और फोर्स भी पहुंच गया। पिता लल्लू कोरी ने बताया कि कुलदीप कुछ दिनों से किसी बात को लेकर परेशान था। माँ राजवती का भी रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस के मुताबिक परिजनों ने भी सुसाइड की आशंका जताई है। इलाके में प्रेम प्रसंग की भी चर्चा रही।


No comments:

Post a Comment

Pages