उरई जालौन --------: (रिपोर्ट -अतुल शास्त्री भारतNews Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के विकासखड कोंच कोतवाली पुलिस ने बार संघ अध्यक्ष अध्यक्ष सहित कुछ अन्य अधिवक्ताओं और बुजुर्गों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है। आरोप है कि ये लोग धन बल से भदेवरा गांव में चुनाव प्रभावित कर रहे थेे। वहीं पुलिस की कार्रवाई से अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है।
पुलिस की रिपोर्ट में बार संघ अध्यक्ष संजीव तिवारी समेत तीन वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश कौशिक, सरनामसिंह यादव के साथ नगर के प्रमुख व्यवसायियों हाजी सेठ नसरुल्ला, हाजी मोहम्मद अहमद, थोक सब्जी विक्रेता हाजी आफाक अहमद, रिटायर्ड पालिका कर्मी प्रभुदयाल गौतम, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी धीरेंद्रसिंह यादव शामिल हैं। इनमें अधिकांश लोगों की उम्र साठ से पैंसठ वर्ष के बीच हैै। बार संघ अध्यक्ष ने पूरी स्थिति से एसडीएम अशोक कुमार को अवगत कराया। उनका कहना है कि पुलिस ने मनगढंत तरीके से रिपोर्ट तैयार की है। एसडीएम ने आश्वासन दिया है कि वह जांच के बाद ही आगे की कोई कार्रवाई कराएंगे।
No comments:
Post a Comment