कोविड-19 की जबरदस्त लहर से जिला अस्पताल की ओपीडी हुई बंद - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Friday, 23 April 2021

कोविड-19 की जबरदस्त लहर से जिला अस्पताल की ओपीडी हुई बंद


टेलीफोन के माध्यम से कर सकते है डॉक्टर से सम्पर्क, ले सकते है मेडिसन
उरई जालौन----------: (रिपोर्ट -रोहित गुप्ता भारत News Nation 24) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस  संक्रमण कोविड-19 लहर के कारण जहां आम जनमानस हिल गया है वही इसका असर स्वास्थ्य सेवाओं पर भी पड़ रहा है जिसकी वजह से जिला अस्पताल की ओपीडी बंद कर दी गई है। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सेवाये लगभग ठप्प हो गई हैं जिसके कारण मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उक्त जानकारी से अवगत कराते हुये सीएमओ उषा सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल की ओपीडी को बंद कर दिया गया है और लोगों की मेडिकल सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये टेलीमेडिसिन की सूची जारी कर दी गई है। जिसके द्वारा मरीज डॉक्टरों से परामर्श कर मेडिसन ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि कोविड-19 जबरदस्त लहर की वजह से इस तरह का फैसला लेना पड़ा है जो कि जनपद के हित में है परंतु अगर कोई गंभीर रूप से एक व्यक्ति यदि आया तो वह इमरजेंसी में सुविधा प्राप्त कर सकता है उन्होंने यह भी कहा कि डॉक्टरों के फोन नंबर उपलब्ध रहेंगे और वह लगातार लोगों के संपर्क में बने रहेंगे हालांकि इमरजेंसी में डॉक्टर बैठेंगे और जो यथासंभव इलाज हो सकेगा उसे करने का पूरा प्रयास किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Pages