उरई जालौन ------:(रिपोर्ट -अतुल शास्त्री भारतNews Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड के जनपद जालौन थाना सिरसा कलार क्षेत्र के अंतर्गत जालौन थाना सिरसा कलारक्षेत्र के ग्राम सिकन्ना में तीन दिन पूर्व पुत्र द्वारा कुल्हाड़ी से वार करके अपने पिता संतराम दोहरे की हत्या कर दी गई थी
इस संबंध में सीओ जालौन के नेतृत्व में थाना प्रभारी अशोक वर्मा व उप निरीक्षक योगेश पाठक और चौकी इंचार्ज न्यामतपुर प्रमोद यादव की टीम ने देर रात ग्राम सिकन्ना से ही खेत मे छुपे हत्यारे पुत्र अरविंद को मय आला कत्ल कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया और उसे धारा 302 के तहत जेल भेज दिया गया है |
No comments:
Post a Comment