जालौन उरई -------:(रिपोर्ट्ट- अतुल शास्त्री भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के विकासखंड कदौरा हमीरपुर हाईवेे पर फेरी लगाकर घर लौट रहे बाइक सवार युवक को बवीना के पास सामने से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दी। पुलिस के मुताबिक बाइक सवार हेलमेट नही लगाए था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कदौरा पुलिस ने बताया कि कुरारा हमीरपुर निवासी बच्चू (30) पुत्र गंगा चरण बिस्कुट व बच्चों के खाने पीने की चीजें आदि की फेरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। शनिवार सुबह वह फेरी के लिए कदौरा क्षेत्र में आया था। दोपहर करीब तीन बजे पेट्रोलपंप से पेट्रोल डलवाने के बाद अपने घर जा रहा था। तभी गल्ला मंडी के पास तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। मृतक के मोबाइल फोन से उसकी पहचान हो सकी। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान नहीं हो पाई है। पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही है।
No comments:
Post a Comment