उरई जालौन-------:(रिपोर्ट- अतुल शास्त्री भारतNews Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन मामला एट के हरदोई गूजर कहां है जहां पर गांव में खेतों में लगी आग से नाराज किसानों ने पुलिस की पीआरबी में तोड़फोड़ की थी। चालक की ओर से ग्रामीणों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को हरदोई गूजर गांव में करीब गेंहूं की सौ बीघा फसल आग की चपेट में आकर राख हो गई थी। इससे गुस्साए किसानों ने उरई-कोंच रोड पर जाम लगा दिया था। सूचना पर पहुंची पीआरबी की गाड़ी में भी किसानों ने तोड़फोड़ की थी। इस पर कैलिया थाना के पीआरवी चालक राजबहादुर की ओर से एट पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस ने गांव निवासी अभिजीत गुर्जर व उनके कुछ अज्ञात साथियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए गाड़ी में तोड़फोड़ का मामला दर्ज कर लिया है। एट पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment