ट्रक की चपेट में आने से मारुति वैन चालक गंभीर रूप से घायल - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Thursday, 6 May 2021

ट्रक की चपेट में आने से मारुति वैन चालक गंभीर रूप से घायल

रॉन्ग साइड से ट्रक ने मारी मारुति वैन को टक्कर जिससे चालक हुआ गंभीर घायल।


मारुति वैन चालक कपड़ा की फेरी कर अपने परिवार का करता था भरण पोषण

 कुठौन्द जालौन ----------: (रिपोर्ट -अतुल शास्त्री भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन कुठौन्द थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम धराना के पास हिमालयन बेली स्कूल के पास मारुति वैन गाड़ी नंबर यूपी 77 R 9311 दिलशाद खान पुत्र इकबाल खान निवासी ग्राम कस्बा खानपुर कोतवाली औरैया जनपद औरैया फेरी लगाकर कुठौन्द से औरैया की ओर जा रहा था। की हिमालयन वैली स्कूल के पास ग्राम धराना में पहुंचे कीम रॉन्ग साइड से ट्रक नंबर यूपी 92 टी 8793 के चालक द्वारा तेजी व लापरवाही से चलाते हुए आया। और मारुति वैन मैं टक्कर मार दी जिससे मारुति वैन क्षतिग्रस्त हो गई ।तथा चालक के शरीर में जगह जगह छोटे आई और इसकी सूचना दिलशाद ने अपने परिवारी जनों को दी जिन्होंने आकर दिलशाद को चोटिल अवस्था में देखकर इलाज हेतु औरैया अस्पताल ले गए और जाकर इलाज करवाया यह घटना दिनांक 30 अप्रैल 2021 समय शाम 6:30 लगभग होगी इलाज करा कर स्वस्थ होने के बाद पीड़ित व्यक्ति ने थाना कुठौन्द आकर दिनांक 4 मई 2021 को लिखित तहरीर देकर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी को अपनी आपबीती बताई जिससे थानाध्यक्ष द्वारा थाना हाजा में ट्रक नंबर यूपी 92 टी 8793 के चालक के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 118 / 2021 धारा 279 337 427 के तहत पंजीकृत किया गया और टक्कर मार कर भाग जाने वाले ट्रक की टाटा ट्रक चालक की थाना कुठौन्द पुलिस ने तलाश जारी कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Pages