संकट के समय सब्जियों के बढ़े दाम, रसोई का बजट बिगड़ा - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Thursday, 6 May 2021

संकट के समय सब्जियों के बढ़े दाम, रसोई का बजट बिगड़ा



कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच सब्जियों के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं।
उर‌ई -----------(रिपोर्ट -अतुल शास्त्री भारतNews Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन वैश्विक महामारी कोरोनावायरस संक्रमण कोविड-19 के बीच पिछले सप्ताह में कई सब्जियों के भाव में दुगना तक का इजाफा हो चुका है। ऐसे  में लोगों की रसोइयों का बजट बिगड़ गया है। ऐसे में जब हमने ने किसानों से बात की तो उन्होंने कहा कि गांव में कामगारों की उपलब्धता नहीं होने से सब्जियों का निर्यात प्रभावित हुआ है। वहीं दूसरी ओर आढ़तियों का कहना है कि मंडी में सब्जी कम आने से सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं।

जब हमने ने दुकानदारों से बात की तो दुकानदारों ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संकट के बाद काम काज सही से नहीं चल रहा है इसलिए सब्जियों के दाम भी बढ़ रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Pages