कोरोना गाइडलाइन का नहीं किया जा रहा पालन बाजारों में जमकर उड़ाई जा रही कोरोना नियमों की धज्जियां - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Friday, 7 May 2021

कोरोना गाइडलाइन का नहीं किया जा रहा पालन बाजारों में जमकर उड़ाई जा रही कोरोना नियमों की धज्जियां



कदौरा जालौन-------:(रिपोर्ट अतुल शास्त्री भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन वैश्विक महामारी कोरोनावायरस संक्रमण   पूरे देश में कोरोना संकट बढ़ता ही जा रहा है जिस की रोकथाम के लिए प्रशासन हर मुमकिन कोशिश कर रहा है।

 कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सरकार ने लॉकडाउन लगाया है परंतु लोग कोरोना नियमों का पालन सही से नहीं कर रहे हैं जिससे खतरा और अधिक बढ़ जाता है।

ऐसे ही तस्वीर हमें कदौरा कस्बा मैं देखने को मिली जहां बाजारों में भारी संख्या में भीड़ जुटी हुई है। आलम यह है कि लोगों ने मास्क भी नहीं पहना हुआ है।

कदौरा में बस स्टैंड से लेकर बाजार तक भारी संख्या में भीड़ को देखा गया। ना ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग करते हुए देखा गया। बस कुछ एक लोगों को छोड़कर किसी ने भी मास्क नहीं पहना हुआ है लगता है जैसे इन लोगों ने प्रशासन व सरकार की बात ना मानने की ठान ली है।

जबकि पिछले ही दिनों जिला अधिकारी जालौन द्वारा सख्ती से निर्देश दिए गए थे कि लॉक डाउन का पालन कराने में किसी भी तरीके की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फिर भी प्रशासन पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन कराने में नाकाम दिख रहा है।                 जनहित में जारी 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी

No comments:

Post a Comment

Pages