लापता हुए मामा-भांजे के शव जली अवस्था में मिलने से सनसनी - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Thursday, 6 May 2021

लापता हुए मामा-भांजे के शव जली अवस्था में मिलने से सनसनी

जालौन उरई-------:( रिपोर्ट अतुल शास्त्री  भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन की मुख्यालय उरई से लापता हुए मामा-भांजे के शव जली अवस्था में मिलने से सनसनी।            कोतवाली पुलिस के बर्ताव से मृत युवकों के परिजन दुखी                                                                उरई  नगर के कांशीराम कालौनी निवासी युवक व उसके मामा का 29 अप्रैल को रहस्यमयी तरीके से गायब होने के बाद 3 मई को उनके शव सिरसा कलार थाना क्षेत्र में जली अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गयी साथ ही परिजनों ने कोतवाली पुलिस पर मामले में अनदेखी करने के गंभीर आरोप लगाते हुये कहा कि यदि पुलिस उनकी प्रथम तहरीर पर गंभीरता दिखाती तो उनके बेटों की जिंदगी बच सकती थी। हैरानी की बात तो यह है कि जैसे ही दोनों युवकों के शव बरामद हुये तो पुलिस ने मामले को 364 में दर्ज कर लिया था।मिली जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कांशीराम कालोनी निवासी राशिद 25 वर्ष पुत्र बसीर व उसका मामू इंदिरा नगर निवासी नसीम 22 वर्ष पुत्र शेर खान बीती 29 अप्रैल को संदिग्ध हालात में लापता हो गए थे। दोनों कोंच बस स्टैंड पर चूड़ी की दुकान पर बैठते थे। घटना वाले दिन ही नसीम की मां कपूरी एवं राशिद की मां भूरी ने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचकर अपने बेटों के लापता होने के संबंध में तहरीर दी थी। तहरीर में इंदिरा नगर निवासी रफीक एवं अनीश को नामजद करते हुए आरोप लगाया कि उन लोगों ने उनके बेटों के उठा ले जाने की धमकी दी थी पर पुलिस ने तहरीर को गंभीरता से नहीं लिया। उल्टा युवकों के लापता होने पर स्वजनों पर ही आरोप लगाते हुए उन्हें दुत्कार कर कोतवाली से भगा दिया। इसके बाद व राशिद व नसीम के स्वजन कोतवाली के चक्कर लगाते रहे पर पुलिस नहीं पसीजी। जिसके चलते परेशान परिवार वालों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर मामले की शिकायत की जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और आरोपियों से पूछताछ की तो दोनों की हत्या होने का पता चला घटनास्थल पर जब पुलिस जब सोमवार रात को सिरसाकलार थाना क्षेत्र के जंगल में पहुंची तो वहां मामू भांजे के जले हुए शव पड़े मिले दो शव मिले जिससे उनको पहचान पाना मुश्किल था। जिस पर पुलिस ने मौके पर लापता मामू भांजे के परिजनों को बुलाया तब जूतों व कड़े से उनकी पहचान चार दिन से लापता नसीम व राशिद के रूप में हुई। कपूरी व रूबी का कहना है कि पुलिस ने उनके बेटों के अगवा करने वालों को पहले शिकायत मिलते ही पकड़ लिया होता तो उनकी जान बच गई होती। सीओ सिटी संतोष कुमार का कहना है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए तहकीकात की जा रही है। जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Pages