जालौन कालपी ---------:(रिपोर्ट अतुल शास्त्री भारत News Nation24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के मुख्य द्वार कालपी में मानवता को शर्मसार करती हुई खबर, मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। आरोपी पकड़ा गया।
कालपी कोतवाली के चुर्खी थाना क्षेत्र के एक ग्राम में 14 अप्रैल को एक 7 साल की लड़की के साथ सजातीय युवक ने पिछले दिनों दुष्कर्म का प्रयास किया था और देख लेने पर नाबालिग को छोड़कर भाग निकला था।
मामले की तहरीर नाबालिग के पिता ने चुर्खी थाना में देकर मुकदमा पंजीकृत करवाया था तभी से आरोपी फरार चल रहा था।
जानकारी के अनुसार महेवा ब्लाक के एक गांव खल्ला में 14 अप्रैल को घर से बाहर हैंडपंप पर नहा रही 7 साल की मासूम को बहला-फुसलाकर पास में ही बने बाड़े में सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश कर रहा था तभी परिजन कटाई करके लौटे तो लड़की घर पर नहीं थी जिसकी खोजबीन की तो पिता ने लड़के को मासूम के साथ आपत्तिजनक स्थिति और पकड़ लिया।
आरोपी मौके से फरार हो गया और तभी से फरार ही चल रहा था।
बुधवार को वह कहीं भागने की फिराक में था तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर चुर्खी थाना इंस्पेक्टर मनोज मिश्रा ने आरोपी पुष्पेंद्र (23 वर्ष ) पुत्र जय सिंह ग्राम खल्ला थाना चुर्खी को पकड़ कर जेल भेज दिया।
No comments:
Post a Comment