उरई---------: (ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन में अलग-अलग सड़क हादसों में ई-रिक्शा और बाइक की टक्कर में बाइक सवार मां-बेटे घायल हो गए। राहगीरों ने आननफानन में दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान वृद्धा महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के पीली कोठी के पास रविवार की दोपहर ई-रिक्शा और बाइक की टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार रामबली (40) व उसकी मां जशोदा (65) निवासी वजीदा उरई सड़क पर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान जशोदा की मौत हो गई। जबकि बेटे का उपचार चल रहा है। परिजनों ने बताया कि मां-बेेटे गांव से उरई बाजार करने आए थे। तभी यह हादसा हो गया। उसकी मौत से दो बेटों व तीन बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है।
वाहन की टक्कर से किशोर की मौत, दंपती घायल
झंासी कानपुर हाइवे स्थित पिरौना के पास हुआ हादसा
एट-------: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दंपती व उसका पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गए। लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़े घायलों को राहगीरों ने टोल की एंबुलेंस से मेडिकल कालेज पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान किशोर की मौत हो गई। जबकि गंभीर रुप से घायल दंपती का उपचार चल रहा है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।
एट थानाक्षेत्र के विरगुवां खुर्द निवासी आशीष (42), पत्नी रेखादेवी (39) व पुत्र राज (15) के साथ रविवार की दोपहर बाइक से उरई जा रहे थे। जब उनकी बाइक झांसी कानपुर हाइवे स्थित पिरौना के पास पहुंची। तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक उछलकर खंती में जा गिरी। जबकि दंपती व पुत्र सड़क पर गिरकर घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को मेडिकल कालेज पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान राज की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अन्य परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि घायल आशीष गांव में ही प्राइवेट डाक्टर है। मृतक राज उनका इकलौता पुत्र था। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा है
No comments:
Post a Comment