कालपी/जालौन--------( ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के कोतवाली कालपी क्षेत्र के अंतर्गत देर शाम लमसर गांव के समीप खेत में पिता को खाना देने बाइक से चाचा के साथ जा रहे किशोर की बाइक में पीछे से आ रहे टेंपो ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लमसर निवासी अश्वनी (10) पुत्र रमाकान्त चाचा अरविंद के साथ पिता को खाना देने खेत पर जा रहा था। इसी दौरान रोड में गोवंशो के आ जाने के कारण अरविंद ने बाइक रोक ली। तभी पीछे से आ रही टेंपो ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से आनन फानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने अश्वनी को मृत घोषित कर दिया। वही चाचा का उपचार चल रहा है। सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अश्वनी के मौत की खबर सुनकर घर व गांव में कोहराम मच गया। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे
No comments:
Post a Comment