चोरों ने चटकाए ताले परिजनों ने बताया 18 लाख की चोरी - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Wednesday, 10 November 2021

चोरों ने चटकाए ताले परिजनों ने बताया 18 लाख की चोरी

जालौन--------: (ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन मामला कोतवाली जालौन क्षेत्र का है जहां पर सूने पड़े दो घरों में छत के रास्ते घुसे चोरों ने कमरे में रखी अलमारी तोड़कर उसमें रखे लाखों रुपये के जेवर व नगदी चोरी कर लिए। पड़ोसियों ने घर में लाइट जलती देख इसकी जानकारी गृहस्वामी को दी। इसके बाद घर पहुंचे गृहस्वामी ने चोरी की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।


प्राप्त जानकारी के अनुसार जालौन कोतवाली क्षेत्र के सिहारी दाउदपुर निवासी नरेंद्र कुमार व उसके भाई वीर सिंह ने पुलिस को बताया कि वह दोनों सूरत गुजरात में रहकर पानीपुरी का धंधा करते है। जबकि पिता रामबहादुर गांव में ही स्थित मकान में रहते है। नवरात्रि में वह लोग गांव आए थे। इसके बाद घरों में ताला लगाकर वापस सूरत चले गए थे। तभी किसी रात चोरों ने छत के रास्ते घर में घुसकर अलमारी के ताले तोड़कर नरेंद्र के घर से सोने की झुमकी, मनचली, चार अगूंठी, जंजीर, पायल व बक्से में रखे 40 हजार रुपये चोरी कर लिए। इसके बाद चोरों ने वीर सिंह के घर में घुसकर सोने का हार, चूड़ी, बैंदी, मंगलसूत्र, हाफपेटी पायल और 50 हजार रुपये चोरी कर लिए। चोर घर की लाइट जलती हुई छोड़ गए। आसपास के लोगों ने जब घर की लाइट जलती देखी तो गृृहस्वामियों को सूचना दी। घर पहुंचे गृहस्वामियों को चोरी हो जाने का पता चला। तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सीओ विजय आनंद का कहना है कि चोरी की घटना की जानकारी मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में 18 लाख रुपये की चोरी का होना बताया है।


No comments:

Post a Comment

Pages