मंदिर जाने की जिद पर अड़ी पत्नी का पति ने कुल्हाड़ी से सर काटा - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Wednesday, 10 November 2021

मंदिर जाने की जिद पर अड़ी पत्नी का पति ने कुल्हाड़ी से सर काटा

जालौन/ईटो---------:( ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन में एक मामला सामने आया है जहां पर मंदिर जाने की जिद में अली पत्नी का सर पति ने कुल्हाड़ी से काट डाला पति की बात न मानने की वजह महिला की मौत का कारण बनी। । पुत्र ने बताया कि पिता मां के साथ अक्सर मारपीट करते थे। मंगलवार को मां देवी मंदिर के दर्शन करने के लिए जा रही थी। पिता ने मना किया तो वह नहीं मानी। इससे क्षुब्ध होकर पिता ने गांव के बाहर तालाब के पास बने खेत पर कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर उनकी हत्या कर दी। मृतका के ससुर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार गोहन थानाक्षेत्र के दादनपुर गांव निवासी विजय सिंह ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को बहू ननकी अपने भांजे के साथ रतनगढ़ माता मंदिर दर्शन के लिए जाना चाहती थी। इसी बात को लेकर पति नत्थू से झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद महिला पैदल मंदिर जाने के लिए घर से निकली। जब वह गांव के बाहर तालाब के पास बने खेत के पास पहुंची। वहां पहले से ही मौजूद नत्थू ने कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी और मौैके से भाग गया। हत्या की सूचना मिलने पर एएसपी राकेश सिंह, सीओ शाहिदा नसरीन और थाना पुलिस, फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने शव को जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एएसपी राकेश सिंह ने बताया कि आरोपी के पिता की तहरीर पर उसके खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों को लगा दिया गया है। वहीं सूचना पाकर मृतका के मायके बागी कदौरा से पहुंचे भाई कल्लू ने व बहनों ने बताया कि नत्थू शराब का लती था और अक्सर बहन के साथ मारपीट करता था। जिसके चलते ननकी अपने छोटे बेटे महावीर के साथ दिल्ली में रहकर जूता फैक्टरी में काम करती थी। वह दीपावली पर बेटे के साथ घर आई थी। वहीं नत्थू अपने बेटों राहुल, भूरा के साथ गुजरात में रहकर पानीपुरी का धंधा करता था और तीन माह पहले गुजरात से गांव वापस आया था। पोस्मार्टम रिपोर्ट के अनुसार उसके सिर पर दो गहरे घाव मिले है। वहीं गोहन थानाध्यक्ष महेश का कहना है कि हत्यारोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।


No comments:

Post a Comment

Pages