कालपी/जालौन--------: (रिपोर्ट वीरेंद्र सिंह चौहान भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के मुख्य द्वार कालपी वैन की टक्कर से हाईवे पर गिरे बाइक सवारों को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वैन भी अनियंत्रित होकर पलट गई। उसमें सवार दो लोग भी मामूली रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पहले सीएचसी भेजा। इसके बाद परिजनों को सूचना दी। हादसे के कारण हाईवे का यातायात भी कुछ समय के लिए बाधित रहा। बाइक सवार युवक हेलमेट भी नहीं लगाए थे। पुलिस का कहना है कि मृतक आपस में दोस्त थे। फरार ट्रक व उसके चालक की तलाश की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद जालौन के कालपी कोतवाली क्षेत्र में अनूप याज्ञिक (22) व जयदेव (21) मंगलवार को कालपी से बाइक से गांव भगौरा लौट रहे थे। उनकी बाइक कालपी हाईवे पर चौरासी गुंबद के समीप ही पहुंची थी कि पीछे से आ रही वैन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे। वैन भी अनियंत्रित होकर पलट गई। युवकों के सड़कपर गिरते ही विपरीत दिशा से आ रहा ट्रक दोनों को रौंदते हुए निकल गया। हादसा देख राहगीरों में अफरातफरी मच गई और तत्काल ही सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस दोनों को लेकर सीएचसी पहुंची। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बाइक सवार दोनों युवक पेशे से किसान हैं। वह हेलमेट नही लगाए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही दोनों युवकों के मृत होने की सूचना पर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों के मुताबिक अनूप की शादी 6 माह पूर्व ग्राम औरेखी कोतवाली जालौन में हुई थी। अनूप की मौत की खबर सुनकर पत्नी बदहवास होकर गिर पड़ी।
अवैध कट बन रहे हादसे का कारण
इलाकाई लोगों ने बताया कि हाईवे के अवैध कट ही हादसे का कारण बन रहे हैं। ढाबों पर खाना खाने वाले ट्रकों व बसों के चालक अक्सर इन अवैध कट के सहारे अपनी गाड़ियां विपरीत दिशा में ले जाते हैं। जिससे सामने से आ रहे वाहन हादसे का शिकार होते हैं। ऊसरगांव हाईवे पर स्थित एक ढाबे पर तो पूरे दिन रोडवेज की बसें विपरीत दिशा से आती जाती रहती है।
No comments:
Post a Comment