अज्ञात कारणों के चलते 19 वर्षीय छात्र ने विषाक्त खाकर दी जान - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Tuesday, 9 November 2021

अज्ञात कारणों के चलते 19 वर्षीय छात्र ने विषाक्त खाकर दी जान

जालौन/आटा--------: (रिपोर्ट विनय पांचाल भारत News Nation 24 )उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के आटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत व्हाट्स अप व इंस्ट्राग्राम में पापा मम्मी व दीदी से माफी मांगकर छात्र ने जहर खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और वह अचेत हो गया। परिजनों ने जब देखा तो आननफानन में उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डाक्टर ने उसे झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।


प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के जनपद जालौन स्थित आटा थानाक्षेत्र के अकबरपुर इटौरा निवासी छुन्नी यादव के 19 वर्षीय पुत्र रितेश ने अज्ञात कारणों के चलते रविवार की देर रात सोशल मीडिया पर मम्मी, पापा और दीदी के लिए आईएम सॉरी लिखकर जान देने की बात पोस्ट की। इसके बाद जहर खा लिया था। मौत की सूचना घर पहुंचने पर कोहराम मच गया। परिजन शव लेकर गांव आए और बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया। पूरे दिन उसकी पोस्ट उसके साथियों के मोबाइल पर वायरल होती रही। परिजनों ने बताया कि रितेश बीए प्रथम वर्ष का छात्र था और गांव स्थित कपड़े की दुकान में काम भी करता था। मां शांतिदेवी, भाई रंजीत, बहन कुंती, रीता का रो रोकर बुरा हाल है। साथियों ने बताया कि वह पढ़ाई के साथ साथ नौकरी भी करता था। काफी जिम्मेदार स्वभाव का था। इंस्पेक्टर शिव गोपाल का कहना है कि फिलहाल थाने में किसी के जान देने की कोई सूचना नहीं है।

No comments:

Post a Comment

Pages