1-सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की गुटका माफियाओं द्वारा उड़ाई जा रही है जमकर धज्जियां
2-खानापूर्ति कर खाद्य विभाग और जिला प्रशासन पल्ला झाड़ने की कवायत में रहता है मकबूल
उरई जालौन -------:रिपोर्ट वीरेंद्र सिंह चौहान भारतNEWS NATION 24 उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन
जनपद जालौन जहां प्रदेश सरकार की नजर में एक जनपद और दो उत्पाद के बारे में जाना जाता है ठीक उसी तरह से समूचे बुंदेलखंड में सातों जनपद में सबसे अधिक अवैध गुटके का कारोबार जनपद जालौन के उरई शहर में और कालपी जालौन आदि में इतने बड़े पैमाने पर किया जा रहा है जोकि किसी भी चौराहे पर देखने को मिल सकता है वही जब मीडिया के द्वारा लिखा जाता है तो खाद्य विभाग के द्वारा सैंपलिंग के नाम पर खानापूर्ति करके लीपापोती कर दी जाती है अगर जिले के आला अधिकारी इस जनपद में हो रहे अवैध गुटके के व्यापार को लगाम लगाने में कामयाब हो जाए तो आम जनता की जेब में ₹5 के बदले ₹25 वसूलने वाले यह गुटका माफिया अपने आप में खुद ही धराशाई हो जाएं लेकिन प्रशासन की मिलीभगत के चलते इस जनपद में गुटके का कारोबार ऐसे फल फूल रहा है जैसे कि चाहे गर्मी हो या बरसात और पिपरमेंट की फसल 12 मास तैयार ठीक उसी तरह जनपद जालौन में मिश्रित गुटखा बनाया जा रहा है ।
खाद्य अधिकारियों की सै पर हो रहा फरजी गुटको का कारोबार
जनपद जालौन में गुटका माफियाओं की जाल इतने बड़े पैमाने पर फैले हैं कि सरकारी महत्व मैं तैनात खाद्य विभाग के नुमाइंदे भी इन गुटका माफियाओं की कठपुतली बने हुए हैं जबकि सभी को मालूम है कि जनपद में हर वर्ष मिलावटी गुटखों के खाने से दर्जनों लोगों की प्रतिवर्ष मौत हो रही है फिर भी एक खाद्य विभाग के अधिकारी गुटका माफियाओं के लिए मूकदर्शक बनकर कैंसर जैसी बीमारी मैं जनता को धकेलने में लगे हुए हैं ।
No comments:
Post a Comment