1-उरई शहर से पकड़े गए दो अंतर राज्जीय ठगी करने वाले गिरोह के 2 सदस्य
2-जेल रोड पर स्थापित आफिस से चल रहा था ठगी का कारोबार
3-पकड़े गए दोनों आरोपियों पर मध्य प्रदेश राजस्थान 4-4-उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से ऑर्गेनिक खेती करने के नाम पर ठगी करने के मामले करोड़ों रुपए के हैं दर्ज
उरई जालौन---------: (रिपोर्ट वीरेंद्र सिंह चौहान भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के मुख्यालय उरई मैं रविवार को उरई के झांसी रोड स्थित महर्षि विद्या मंदिर के बगल में बनी आवासी कॉलोनी मैं किराए से रह रहे दो अंतर राज्यीय ठगों को मध्य प्रदेश के जबलपुर की स्पेशल क्राइम ब्रांच टीम ने लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गए दोनों लोगों के ऊपर करोड़ों रुपए की हरजी ठगी करने के कई मुकदमे कई प्रदेशों में पंजीकृत हैं उसी के तहत पकड़े गए लोगों में से शैलेंद्र सिंह सन ऑफ गजेंद्र प्रसाद निवासी चोरी चोरा जनपद गोरखपुर और वही दूसरे का नाम मनोज सैनी पुत्र स्वर्गीय टीकम सैनी थाना मेडिकल जनपद मेरठ बताया गया है।
जबलपुर मध्य प्रदेश स्पेशल क्राइम ब्रांच पुलिस के साथ में ठगी के शिकार हुए व्यक्ति राजीव जायसवाल रिटायर भारतीय रेल विभाग लोको सेट पायलट ने बताया की इन लोगों ने हमसे ऑर्गेनिक खेती करने के नाम पर 40, लाख रूपया नगद रूप से द्वारकापति एग्रो ट्रेडर्स के नाम के खाते में डलवा कर लिए गए थे और उसके बाद यह लोग वहां से अपना बोरी बिस्तर समेटकर उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में अपना कार्यालय स्थापित कर लिए थे और उसी के तहत जनपद जालौन के उरई शहर जेल रोड पर भी एक कार्यालय खोलकर यहां से जालौन हमीरपुर झांसी शहद बुंदेलखंड के जिलों को निशाना बनाकर यहां की किसानों के साथ ठगी करने का इस गिरोह का मेन प्लान था जो आज मध्य प्रदेश जबलपुर स्पेशल क्राइम ब्रांच की टीम ने इन ठगों के प्लान को नेस्तनाबूद करते हुए इनको दबोच लिया है। और पकड़े गए दोनों ठगों की डिप्टी गंज चौकी में एंट्री कराते हुए जबलपुर के लिए रवाना हो गए ।
No comments:
Post a Comment