उरई जालौन---------:( रिपोर्ट रोहित गुप्ता भारत NEWS NATION 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन आज रामनवमी के उपलक्ष में जनपद के मुख्यालय उरई में विट्ठलेश सेवा समिति जिला जालौन एवं हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान जिला जालौन कार्यकारिणी द्वारा संयुक्त तत्वाधान में विशाल भंडारे का आयोजन राम नवमी के अवसर पर किया गया ।
इस अवसर पर हमराह सेवा संस्थान के बुंदेलखंड अध्यक्ष डॉ शिवकुमार पांचाल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभु श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहते हैं, प्रत्येक मानव को सामाजिक मर्यादा का पालन करना चाहिए और प्रभु श्री राम द्वारा स्थापित किए गए आदर्शों को अपने जीवन में उतार कर निरंतर उन्नति करते रहना चाहिए। इस अवसर पर जिला प्रभारी रोहित गुप्ता ,जिला संगठन सचिव अनिरुद्ध विश्नोई ने डॉ शिवकुमार पांचाल का स्वागत किया एवं भंडारे को प्रारंभ करवाया ।भंडारे में नगर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से लेकर आम जनमानस ने प्रसाद प्राप्त किया एवं सभी ने संकल्प लिया कि हम सभी अपने जीवन में प्रभु श्रीराम के आदर्शों का पालन पूर्ण निष्ठा के साथ करेंगे एवं समाज को एक नई दिशा देंगे ।
No comments:
Post a Comment