प्रेमी युगल ने लगाई ट्रेन के आगे छलांग प्रेमिका की मौत प्रेमी गंभीर रूप से घायल - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Sunday, 10 April 2022

प्रेमी युगल ने लगाई ट्रेन के आगे छलांग प्रेमिका की मौत प्रेमी गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश------: (भारत NEWS NATION 24) की खास खबर मामला आगरा के  एत्मादपुर क्षेत्र के मितावली स्टेशन के पास का है। जहां पर एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की जहां पर प्रेमिका की मौत हो गई प्रेमी गंभीर रूप से घायल हो गया आपको बताते चलें कि युवक मितावली गांव का रहने वाला है। युवती भी इसी गांव की थी। दोनों ने एक साथ आत्मघाती कदम क्यों उठाया है, इसका पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है।  आगरा के एत्मादपुर थाना क्षेत्र में रविवार रात को युवक और युवती ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। जिससे युवती की मौत हो गई, जबकि युवक ट्रेन की चपेट में आने से घायल हो गया। उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर है। युवक और युवती प्रेमी युगल बताए जा रहे हैं। 

मौके पर ही हो गई थी युवती की मौत

घटना मितावली रेलवे स्टेशन के पास की है। थाना प्रभारी अरुण कुमार बालियान ने बताया कि देर रात स्टेशन मास्टर ने सूचना दी थी कि एक लड़का और लड़की ट्रेन के आगे कूद गए हैं। मौके पर थाना पुलिस पहुंच गई। युवती की मृत्यु हो चुकी थी। गंभीर घायल युवक को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। 

आत्महत्या के कारणों को नहीं चल सका पता 

थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि युवक का नाम अजय कुमार है। वह गांव मितावली का रहने वाला है। युवती भी इसी गांव की थी। दोनों के परिजनों से पूछता की जा रही है। मामले की जांच कर आत्महत्या करने के कारणों पता लगाया जा रहा है। उधर, ग्रामीणों में चर्चा है कि दोनों प्रेमी युगल थे। 

No comments:

Post a Comment

Pages