­
एडवोकेट एहतेशाम हाशमी की मौत से सदमा विश्व मानवाधिकार परिषद ने उनकी याद में प्रोग्राम आयोजित कराने का ऐलान - Bharat News Nation 24

IMG_20200804_102912

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Monday, 13 February 2023

demo-image

एडवोकेट एहतेशाम हाशमी की मौत से सदमा विश्व मानवाधिकार परिषद ने उनकी याद में प्रोग्राम आयोजित कराने का ऐलान


 उरई/ जालौन --------:(ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन कोर कमेटी एवं एडवाइजरी के पदाधिकारियों की सहमति से मई मे आगामी होने वाला अवार्ड समारोह मरहूम एहतेशाम हाशमी एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट एवं राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मुख्य क़ानूनी सलाहकार की याद में किये जाने का अहम फैसला लिया गया
लखनऊ: सामाजिक संगठन विश्व मानवाधिकार परिषद की ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया, मीटिंग का संचालन  महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती आरती राजपूत ने की और अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर एम आर अंसारी जी ने की जिन्होंने बताया कि आज की मीटिंग का आयोजन उस महान शख्सियत के लिए की जा रही है।जिसका नाम आज हमारे दिलों दिमाग से निकल नही रहा है।संगठन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मुख्य क़ानूनी सलाहकार मरहूम एहतेशाम हाशमी एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली का अचानक दिल का दौरा पड़ने से इंतकाल हो गया था। जिसके लिए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारियों  को बहुत बड़ा सदमा लगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने बताया कि एहतेशाम हाशमी एडवोकेट साहब हमेशा गरीबों, मजलूमों की आवाज बुलंद करने के लिए हमेशा तैयार रहते थे। और संगठन की एक मजबूत दीवार थे।आज उनका जाना संगठन के लिए बहुत बड़ी क्षति हुई है, जिसकी भरपाई करना न मुमकिन है। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर एम आर अंसारी समेत सभी पदाधिकारी की सहमति यह निर्णय लिया गया कि मई में होने वाला विश्व मानवाधिकार परिषद संगठन का वार्षिक अवार्ड समारोह मरहूम एहतेशाम हाशमी एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट एवं राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मुख्य क़ानूनी सलाहकार की याद में किया जाए। जिसके लिए मीटिंग में मौजूद सभी पदाधिकारियों सहमति जताई। और राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत एक प्रतिनिधिमंडल उनके परिवार से मिलने मध्यप्रदेश जाने वाला है।अब तक एहतेशाम हाशमी जी के द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों को लेकर उनकी याद में उनके परिवार को सम्मान पत्र देंगे।और एहतेशाम जी को संगठन के द्वारा हमेशा याद किये जाने का भी फैसला लिया गया। इसके बाद संगठन के 
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष
 चेयरमैन सलाहकार बोर्ड श्री एम अनवारुल हक ने कहा कि मौत बरहक है लेकिन हकीकत में मौत उसकी है जिस पर के जमाना रोए श्री एहतेशाम हाशमी के अचानक दिल का दौरा पड़ने से दुनिया से चले जाना पूरे देश के पीड़ित लोगों के लिए बहुत बड़ा सदमा है। इसी बीच संगठन के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव एडवोकेट मेराज अंसारी ने कहा कि
 एडवोकेट श्री एहतेशाम हाशमी का अचानक चले जाना हम सबके लिए बहुत दर्द और तकलीफ की बात है।
 यकीनी तौर पर उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता
 हम कोशिश करेंगे, कि उनके बताए हुए रास्ते पर चलें।
और उनकी कुर्बानियों को हमेशा याद रखा जाएगा।
मीटिंग में लिए गए निर्णय से उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने सहमति जताई, 
मीटिंग में उपस्थित पदादिकरियो में कोर कमेटी के चेयरमैन एवं राष्ट्रीय सयोंजक श्री प्रसून गोस्वामी जी, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री भारत भूषण जैन , राष्ट्रीय महासचिव आशीष कौशिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती आरती राजपूत, राष्ट्रीय सचिव श्री राम,राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद नियाज़ खान, महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय प्रभारी श्रीमती मौसमी भट्टाचार्य,राष्ट्रीय अध्यक्ष टीचर्स सेल श्री राम अकबाल बहादुर सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष मेडिकल सेल एवं अध्यक्ष चंडीगढ़ डॉक्टर जी एस कम्बोज,राष्ट्रीय अध्यक्ष यूथ प्रकोष्ठ श्री डॉक्टर प्रियंक शर्मा,राष्ट्रीय प्रभारी यूथ प्रकोष्ठ नौशाद अंसारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ एडवोकेट पायल पोपटानी,
राष्ट्रीय अध्यक्ष आर टी आई प्रकोष्ठ तालिब रफीक बेग , राष्ट्रीय संयोजक अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मौलाना अब्दुस समद,साऊथ इंडिया अध्यक्ष श्री शेख मुजफ्फर अली, प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र हाजी सय्यद लायक, प्रदेश अध्यक्ष कर्नाटक श्री हाजी फ़ैज़ अहमद,प्रदेश अध्यक्ष जम्मू कश्मीर श्री जुबैर आलम,प्रदेश अध्यक्ष केरल श्री जुकेश टी पी, प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़  श्रीमती पंचशीला, प्रदेश प्रमुख महासचिव गोविंद प्रसाद शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष उड़ीसा गुरु प्रसाद दास, प्रदेश अध्यक्ष बिहार रविन्द्र पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश शोएब फारूक,प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश श्री मसूद आलम, प्रदेश संयोजक यादव समाज श्री गणेश शंकर यादव,प्रदेश अध्यक्ष झारखंड मनोज साहू, प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश केदार सिंह कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष जम्मू कश्मीर बाला राम शर्मा,पंजाब प्रभारी रुपेश धवन, पंजाब विधिक सलाहकार एडवोकेट रवि विनायक, शिवम शोनी एडवोकेट,हिमांशु , हाजी शेख इलियास, मोहम्मद आरिफ खान, सय्यद रसूल,सैयद नज़ीर अहमद,आदि सभी पदाधिकारियों एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों ने मरहूम एहतेशाम हाशमी एडवोकेट जी के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की और आज की मीटिंग मे जो फैसला लिया गया उस पर  सहमति जताई।

No comments:

Post a Comment

Pages