ग्राम रूदपुरा में जनचौपाल लगाकर गमीणो की समस्यायों अधिकारियों ने सुना - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Saturday, 7 January 2023

ग्राम रूदपुरा में जनचौपाल लगाकर गमीणो की समस्यायों अधिकारियों ने सुना

जालौन/ माधौगढ़ ---------: (रिपोर्ट शिवबालक सिंह राजावत भारतNews Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन  गांव की समस्या गांव में ही समाधान के तहत् बिकास खण्ड माधौगढ़  के ग्राम रूदपुरा में जनचौपाल लगाकर गमीणो की समस्यायों अधिकारियों  ने सुना जिसमें गमीणो ने  गांव में सफाई ना होने की बात कही  ।तब अधिकारियो ने सफाई कर्मी कोमल देवी को मौके पर बुलाया गया । सफाई कर्मी मौके पर मौजूद नहीं पायी गयी उसके जगह पर  दूसरा कर्मचारी मिला ।जो कि आधिकारियों को कुछ भी नहीं बता सका। जिसे तुरंत ही मौके पर ट्रांसफर कर दिया गया । इसके बाद गांव वासियों ने  पेंशन खेलकूद के मैदान  तालाब  खाद के गड्ढे  आदि के बारे में जानकारी दी जिसे अधिकारियो  ने  बड़ी गम्भीरता से लेते हुए सम्बंधित  अधिकारियों को शीघ्र ही निस्तारण के लिए निर्देश दिए।  इस अवसर पर ग्राम प्रधान पति  अशोक कुमार पचौरी  । सचिव हेमन्त कुमार  लेखपाल तपस्या गौतम कानूनगो आदि लोग उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

Pages