उरई/ जालौन -----:(ब्यूरो रिपोर्ट भारतNews Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के उरई मुख्यालय के राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा को संबोधित करते हुए सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधा। कहा कि इन पार्टियों ने बुंदेलखंड को बर्बाद किया है।डबल इंजन की सरकार ने बुंदेलखंड को विकास की राह में सबसे आगे खड़ा कर दिया है। सपा, बसपा व कांग्रेस ने बुंदेलखंड को बर्बाद किया था और भाजपा ने उसका विकास किया। गुंडे, माफिया पर सरकार ने नकेल कसी है। भाजपा है इसलिए खुशहाली है। यह बात डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जालौन जिले में जनसभा के दौरान कही।केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को टाउनहाल में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 2024 में भी लोकसभा चुनाव जिताकर एक बार फिर मोदी की ताकत को बढ़ाना है। विरोधी दल चाहें एक हो जाए। लेकिन हमें भाजपा को जिताना है। अबकी बार सभी सीटें भाजपा की झोली में डालने का काम करिए। आपने बुंदेलखंड में सदैव कमल खिलाया और हम लोगों ने भी बुंदेलखंड को कमल की तरह खिलाया।इस बार 350 से अधिक सीटें जिताकर विश्व में सबसे अधिक बहुमत वाला प्रधानमंत्री बनाना है। आपका वोट भाजपा के लिए कर्ज होता है और भाजपा उस कर्ज को विकास करके चुकता करती है। आज अखिलेश कह रहे हैं पीडीए की दम पर एनडीए को हराएंगे। इसे परिवारवाद, डी से दंगा कराना और ए से ऐसे अराजकतत्व को एकत्र कराकर दंगा कराना है। गुंडों की पार्टी समाजवादी पार्टी और गरीबों की पार्टी भाजपा पार्टी। अभी तो यह झांकी है आगे बहुत पिक्चर बाकी है। सपा बसपा और कांग्रेस वाले 2014 के पहले किसी मंदिर में नहीं जाते थे। राम भक्तों पर गोली चलाने का काम सपा ने किया
No comments:
Post a Comment