खड़े ट्रक में पिकअप ने मारी जोरदार टक्कर चालक की मौत - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Friday, 16 June 2023

खड़े ट्रक में पिकअप ने मारी जोरदार टक्कर चालक की मौत


उरई/ जालौन-------: ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24 उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के विकासखंड कुठौंद थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के यमुना नदी पुल पर देर रात में एक पिकअप ने खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर जोरदार होने के चलते पिकअप चालक केबिन में फंस गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोठवान थना क्षेत्र के अंतर्गत पि यमुना नदी के पुल पर पिकअप ने देर रात्रि में ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर लगने के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से ट्रक लेकर भाग गया। मृतक की पहचान अरविंद कुमार (22) पुत्र रामलखन राजपूत निवासी ग्राम अल्लूपुर थाना ककोरी लखनऊ के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक घटनास्थल पहुंचे। जहां पर कड़ी मशक्कत के बाद शव को केबिन से निकलवाया गया और शव का पंचनामा भर उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना युवक के परिजनों तक पहुंचा दी गई है। कुठौंद प्रभारी निरीक्षक अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि मुकदमा लिखकर विधिक कार्यवाही की जाएगी वही एक अलग हादसे में तेज रफ्तार ऑटो खाई में पलटा, जिसमें 5 लोग पांच घायल हो गए आपको घटना से अवगत कराते चलें कि
कदौरा-जलालपुर मार्ग थाना क्षेत्र के कदौरा व पंडौरा के के समीप गुरुवार को कदौरा से बाजार कर जा रहा ऑटो दस फीट गहरी खाई में पलट गया। जिससे ऑटो में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। वहा से गुजर रहे बड़ागांव निवासी चरण सिंह ने अपने साथियों की मदद से आनन फानन में ऑटो में दबे दीक्षा (30) मधुर (32) सुधीर (35) चालक किशनबाबू (34) व मासूम आकृत (2) निवासी भेड़ी थाना जलालपुर जिला हमीरपुर को बाहर निकाला और तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर उनका उपचार कर रहे है। सुधीर ने बताया वह लोग बाजार करने आए थे,वापस घर जा रहे थे

No comments:

Post a Comment

Pages