प्राप्त जानकारी के अनुसार उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला इंदिरा नगर तुफैलपुरवा निवासी फैजब आलम उर्फ बाबू (32) ट्रक मालिक थे। शुक्रवार की सुबह उसके ड्राइवर ने ट्रक खराब होने की सूचना दी। इस पर वह झांसी-कानपुर हाईवे स्थित उसरगांव के पास पहुंच गया। जब वह हाईवे किनारे खड़ा था तभी झांसी की ओर से आई कार ने टक्कर मार दी। हादसे में फैजब आलम गंभीर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने कार चालक उप निरीक्षक (दरोगा) सुमित कुमार को पकड़ लिया और आटा पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया। इधर फैजब को गंभीर हालत में कानपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2018 में अरबिया आलम के साथ हुई थी। उनकी दो पुत्रियां इनिया व सायना हैं।देर शाम फैजब के पिता फिरोज ने कार चालक झांसी जिले के चिरगांव थाने के उपनिरीक्षक सुमित के खिलाफ लापरवाही से कार चलाते हुए पुत्र को टक्कर मारने व मौत होने की तहरीर दी है।
सीओ देवेंद्र पचौरी का कहना है कि परिजनों के मुताबिक दरोगा गाड़ी चला रहा था। वह कार में अकेला था। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
सीओ देवेंद्र पचौरी का कहना है कि परिजनों के मुताबिक दरोगा गाड़ी चला रहा था। वह कार में अकेला था। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment