किसान के घर 3 माह पहले हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Friday, 30 June 2023

किसान के घर 3 माह पहले हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

जालौन------: (ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन किसान के घर तीन माह पूर्व हुई चोरी का खुलासा हो गया। मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, दो आरोपी मौके से भाग निकले।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रूरा मल्लू निवासी किसान रोहित सेंगर के घर से 26 मार्च की रात चोरों ने 86 हजार रुपये व जेवर चोरी कर लिए थे। वहीं, भिटारा निवासी रंजीत सिंह की बाइक नौ जून को चोरी हो गई थी। दोनों मामलों का खुलासा करते हुए सीओ रविंद्र गौतम ने बताया कि कोतवाल समीर सिंह को सूचना मिली कि कुछ चोर औरैया रोड पर प्रतापपुरा मोड़ के पास खड़े हैं। इस पर पुलिस ने मौके से रमन कुमार निवासी गोपालपुर थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात, सत्यम निवासी गिनोली थाना अछल्दा जनपद औरैया, वीरेंद्र वर्मा उर्फ डागर व उमाशंकर उर्फ कल्लू उर्फ टाइगर निवासीगण मोहल्ला हरीपुरा थाना जालौन को पकड़ लिया। बीपी निवासी ग्राम पुरवा थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात व सद्दाम हुसैन निवासी ग्राम निभू थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात मौके से भाग निकले। पकड़े गए आरोपियों के पास से जेवर व 20 हजार रुपये बरामद हुए। साथ ही चोरी की एक बाइक, तीन तमंचा, तीन कारतूस व एक पिकअप भी बरामद हुई।

No comments:

Post a Comment

Pages