दहेज हत्या में सास ससुर व पति को 10 -10 साल की सजा व तीन तीन हजार रुपये अर्थदंड - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Thursday, 13 July 2023

दहेज हत्या में सास ससुर व पति को 10 -10 साल की सजा व तीन तीन हजार रुपये अर्थदंड

उरई (जालौन)--------: (ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन मामला जनपद जालौन के आठ थाना क्षेत्र के ग्राम अमिता का है जहां पर सन 2018 में एक महिला की शादी हुई थी जिस को ससुराल वालों ने दहेज की मांग कर प्रताड़ित करते हुए उसकी हत्या कर दी गई थी दहेज हत्या के मामले में पति, सास-ससुर को अपर जिला जज मोहम्मद आजाद ने दोषी पाते हुए दस दस वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई। साथ ही सभी पर तीन तीन हजार रुपये अर्थदंड की भी सजा सुनाई।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार हमारे एट संवाददाता के मुताबिक ऐट थाना क्षेत्र के अमीटा गांव का है।अभियोजन के अनुसार, सिरसाकलार थाना क्षेत्र के नियामतपुर गांव निवासी सोनेलाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी पुत्री की शादी वर्ष 2018 अमीटा गांव निवासी हरगोविंद से हुई थी। आरोप है कि दहेज में मोटरसाइकिल और रुपये की मांग को लेकर 19 मई को उसकी पुत्री और उसके पति सास व ससुर ने मार डाला था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विवेचना कर आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया था।कोर्ट में अभियोजन की ओर से पैरवी करते हुए डीजीसी लखनलाल निरंजन ने गवाहों को पेश कर अपना पक्ष रखा। बचाव पक्ष से कहा गया कि उन्हें झूठा फंसाया गया है। दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की जिरह के बाद गुरुवार को अपर जिला जज मोहम्मद आजाद ने सास रामजानकी, ससुर तेज सिंह और पति हरगोविंद को दहेज हत्या का दोषी पाते हुए सभी को दस दस साल के कारावास और तीन तीन हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर दो-दो माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

No comments:

Post a Comment

Pages