चिकित्सक के अस्पताल परिसर स्थित आवास का गेट खुलने में देरी होने पर दरवाजे पर मारीं लातें और किया पथराव - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Thursday, 13 July 2023

चिकित्सक के अस्पताल परिसर स्थित आवास का गेट खुलने में देरी होने पर दरवाजे पर मारीं लातें और किया पथराव

जालौन-------: (ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन गुरुवार सुबह सीएचसी पहुंची तीन माह की गर्भवती के परिजनों ने महिला चिकित्सक के अस्पताल परिसर स्थित आवास का गेट खुलने में देरी होने पर दरवाजे पर लातें मारीं और पथराव भी किया। घटना की सूचना पर सीएमओ, एसडीएम व सीओ मौके पर पहुंचे। महिला चिकित्साधिकारी ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने एक नामजद समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भारत न्यूज़ नेशन 24 के जालौन संवाददाता के अनुसार जालौन सीएचसी की महिला चिकित्सक डॉ. गरिमा सिंह की तैनाती है। गुरुवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुढ़ार निवासी अजीत सिंह अपनी तीन माह की गर्भवती पत्नी अंकिता को लेकर अस्पताल परिसर में पहुंचे। उस समय महिला चिकित्सक अपने आवास पर थीं। सुबह लगभग पौने छह बजे महिला के परिजन अस्पताल परिसर में ही मौजूद महिला चिकित्सक के आवास पर पहुंच गए। पहले उन्होंने दरवाजा खुलवाने के लिए खटखटाया।चिकित्सक के अनुसार, जब गर्भवती के परिजनों ने दरवाजे को खटखटाया तब वह बाथरूम में थी। इसलिए वह तुरंत दरवाजा नहीं खोल सकी। उधर, दरवाजा खुलने में देरी होती देख परिजनों ने गालीगलौज करते हुए दरवाजे पर लातें मारना शुरू कर दीं और आवास पर पथराव भी किया, इससे खिड़की के शीशे टूट गए। महिला चिकित्सक ने इसकी सूचना चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केडी गुप्ता को मोंबाइल पर दी। चिकित्सा अधीक्षक ने कोतवाली फोन किया। फोन न उठने पर उन्होंने वार्ड बॉय को कोतवाली भेजा। लगभग आधा घंटे बाद पुलिस पहुंची तो हंगामा कर रहे लोग भाग गए। लगभग एक घंटे बाद परिजन महिला को लेकर फिर सीएचसी पहुंचे। जहां उन्होंने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया।
उधर, घटना के बाद अस्पताल में तैनात डॉक्टरों ने ओपीडी बंद कर दी। सूचना मिलने पर एसडीएम सुरेश कुमार, सीओ रविंद्र गौतम एवं सीएमओ एनडी शर्मा भी अस्पताल पहुंच गए और घटना को लेकर जानकारी ली। सीएमओ व एसडीएम के निर्देश पर सीओ ने डॉक्टरों ने अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती का आश्वासन दिया। जिसके बाद अस्पताल में डॉक्टरों ने मरीजों को देखना शुरू कियावहीं, महिला चिकित्सक डॉ. गरिमा सिंह ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केडी गुप्ता के माध्यम से कोतवाली में तहरीर दी। सीओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी अजीत सिंह व दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।


No comments:

Post a Comment

Pages