मानसिक तनाव के चलते 17 वर्षीय युवती फांसी पर झूली मौत - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Tuesday, 11 July 2023

मानसिक तनाव के चलते 17 वर्षीय युवती फांसी पर झूली मौत

कोंच/जालौन------: (ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन  मानसिक तनाव के चलते युवती ने सूने घर के बरामदे में लगे हुक से रस्सी का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गई जिससे उसकी मौत हो गई परिजन जब घर पहुंचे तो युवती का शव फंदे पर लटका देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना पर सीओ पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल करते हुए शव को फंदे से नीचे उतारा आवश्यक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हमारे कोच संवाददाता के अनुसार कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भेड़ निवासी स्व. राजकुमार की 17 वर्षीय पुत्री खुशबू ने सूने घर के बरामदे में लगे कुंदे से साड़ी का फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार शाम चार बजे के आसपास की बताई जा रही है। घटना के वक्त उसकी मां उमादेवी जिसका इलाज उरई में चल रहा है, दवा लेने के लिए  गई हुई थी वापस आई तो गेट की कुंडी अंदर से बंद थी। आसपास के लोगों ने जंगले से देखा तो खुशबू फांसी के फंदे पर लटकी थी। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर सीओ रामसिंह, कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक, चौकी इंचार्ज शिवनारायण सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया गया है कि आठ साल पहले उसके पिता ने बीमारी से तंग आकर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। तीन साल पहले उसकी बड़ी बहन मोहिनी ने अपनी ससुराल में फांसी लगा कर आत्महत्या की थी। भाई मोहित परदेस धंधा पानी करता है। घर पर अकेली मां का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।

No comments:

Post a Comment

Pages