दलदल और जल भराव से पांच गांव का रास्ता जाम दर्जन भर किलोमीटर की दूरी का चक्कर काट कर पहुंच रहे गांव। - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Sunday, 9 July 2023

दलदल और जल भराव से पांच गांव का रास्ता जाम दर्जन भर किलोमीटर की दूरी का चक्कर काट कर पहुंच रहे गांव।


उरई/जालौन------: (ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन हमारे  कलपी संवाददाता वीरेंद्र सिंह चौहान के अनुसार महेवा ब्लॉक क्षेत्र के गांव पाल मड़ैया से गुजरता है ।और उस रास्ते में जल भराव के चलते आधा दर्जन गांवों के लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। और मजबूरी बस लोग उसी जल भराव वाले रास्ते से निकलते हुए देखे जा सकते हैं ।पाल मड़ैया गांव से होता हुआ रास्ता सिमरा शेखपुर,सिकन्ना दहेलखण्ड नरहान से न्यामतपुर या यमुना पुल सड़क पर जाने वाले राहगीरों को मुख्य सड़कों को जोड़ता है और इस लिए पाल मड़ैया गांव से होकर गुजरने वाले जल भराव वाले से मजबूरन गुजरना पड़ता है। जिसमें हमेशा 6इन्च से लेकर 12इन्च तक तकरीबन तीन सौ मीटर जल भराव रहता है ।परेशानी की बात यह है कि इस रास्ते के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं है।वही अगर न्यामतपुर से सिमरा शेखपुर या दहेलखण्ड नरहान जाना है तो फिर 12से पन्द्रह किलोमीटर का चक्कर काटना पड़ता है।
यह समस्या को पैदा हुए तीन वर्ष बीत चुके हैं लेकिन अभी तक इसका उपाय न तो गांव के प्रधान सचिव सोच पाए हैं और न ही क्षेत्रीय विधायक।पर इस पास के गांव के लोगों को तीन युवक वर्ष से विधायक और सांसद के झूठे वादे मिल रहे हैं लेकिन अभी तक किसी ने इस परेशानी को दूर करने का कोई ठोस उपाय नहीं सोच पाया है। गांव वालों का कहना है कि इसी नजर अंदाजगी के चलते आधा दर्जन गांवों को जाने वालों को इसी दलदल और जल भराव से ही होकर गुजरना पड़ रहा है।।

फोटो परिचय।
दलदल और जल भराव से होकर गुजरती महिलाएं और पुरुष

No comments:

Post a Comment

Pages