उरई/जालौन------: (ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन दोस्त के साथ जन्मदिन मनाने की बात कहकर घर के निकले युवक की कार बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए खंदक में गिर गई। हादसे में कार चला रहे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल कालेज पहुंचाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको घटना से अवगत करा दें कि उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर निवासी थान सिंह का पुत्र शिवम (20) उर्फ सिब्बू दोस्त सूर्यांशु (23) के साथ गुरुवार की शाम जन्मदिन की पार्टी करने की बात कहकर घर से निकल गया था। शुक्रवार की सुबह उनकी गाड़ी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के लिंक रोड पर सहाव के पास किमी. संख्या 208 के पास अनियंत्रित हो गई।कार शिवम चला रहा था। अनियंत्रित कार सड़क पर साइड रेलिंग को तोड़ती हुई हुए करीब 100 मीटर अंदर खेत तक चली गई। हादसे में शिवम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पास बैठा सूर्यांशु गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके से निकल रहे राहगीरों ने हादसे की सूचना कोतवाली पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सूर्यांशु को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। वहीं, मृतक शिवम के परिजनों को सूचना देकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।एसएसआई आनंद सिंह ने बताया कि दोनों युवक घर से दोस्त के जन्मदिन की कहकर घर से निकले थे। घटनास्थल को देखकर लग रहा है कि सुबह करीब चार से पांच बजे के करीब वह लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार होने के चलते हादसा हो गया।
No comments:
Post a Comment