23 वर्षीय युवक की मौत होने से वाटर पार्क पर चला प्रशासन का हंटर - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Friday, 7 July 2023

23 वर्षीय युवक की मौत होने से वाटर पार्क पर चला प्रशासन का हंटर

बुधवार को स्विमिंगपूल में नहाने गया मध्य प्रदेश का निवासी युवक की डूबकर हो गई थी मौत
-इस मामले में पीड़ित परिजनों ने वाटरपार्क संचालक के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट






उरई--------:( ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन स्विमिंग पूल में डूबकर युवक की मौत हो जाने के मामले में दो दिन बाद जागे प्रशासन ने शुक्रवार को कार्रवाई कर दी। जांच को पहुंची टीम को संचालक नहीं मिला और न ही वहां कोई जरूरी कागजात मिले। इस पर पार्क को सीज कर दिया गया। इस मामले में संचालक के खिलाफ पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको अवगत कराते चलें कि शहर के जालौन रोड स्क्वायर वाटर पार्क के स्विमिंग पूल में अपने साथियों के साथ बुधवार को मध्यप्रदेश के छतरपुर निवासी आमिर (23) की मौत हो गई थी। जो अपनी मौसी की लड़की की शादी में शामिल होने उरई आया था। शादी निपटने के बाद परिवार के लोगों के साथ वाटर पार्क के स्विमिंग पूल में नहाने गया था। साथियों ने बताया था कि पूल में कोई गार्ड नहीं था। न ही कोई बचाव के लिए सामान था। जिसके चलते आमिर को नहीं बचाया जा सका। मौत के बाद उसके भाई सलमान ने वाटर पार्क संचालक ने तहरीर देकर पार्क संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया था। शुक्रवार को पुलिस ने वाटर पार्क संचालक पर गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली। उधर इस घटना के तीन दिन बाद जागे प्रशासन ने भी कार्रवाई कर दी। मौके पर जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने जब वाटर पार्क के रजिस्ट्रेशन व मानक संबंधित दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दिखा सका। इस पर हरकत में आई टीम ने वारटर पार्क सीज कर दिया। जिला क्रीड़ा अधिकारी सिराजुद्दीन ने बताया कि जिलाधिकारी चांदनी सिंह के निर्देश पर वाटरपार्क पहुंचकर जांच की। मौके पर संचालक नहीं मिला। उसका बेटा था, जिसके पास कोई आवश्यक कागजात नहीं थे। इस पर वाटर पार्क को सीज कर दिया गया। हिदायत दी है कि जल्द कागज नहीं दिखाते हैं तो कानूनी कार्रवाई बढ़ाते हुए कड़ा कदम उठाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Pages