वीरेंद्र सिंह चौहान की रिपोर्ट
जालौन ----------:(रिपोर्ट भारत News Nation 24)बुंदेलखंड उत्तर प्रदेश जनपद जालौन की यमुना पट्टी क्षेत्र के गांव पंचायत सिमरा शेखपुर में न्यामतपुर वन रेंज के रेन्जर जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के द्वारा सोमवार को वृक्षारोपण सप्ताह की शुरूआत की गई ।
और पहले दिन 180पौधों का पौधारोपण किया इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी अमर सिंह पंचायत मित्र राजा भइया के साथ वन दरोगा काशी प्रसाद ,वन रक्षक पुनीत सिंह राजेंद्र प्रसाद दीक्षित गजराज प्रधान सिमरा शेखपुर आदि लोग वृक्षारोपण कार्यक्रम में मौजूद रहे।
फोटो परिचय।
न्यामतपुर वन रेंज के ग्राम सिमरा शेखपुर पौधा रोपण करते हुए।
वृक्षारोपण कार्य से मिल रहा गांव के लोगों को रोज़गार।
फारमल्टी नहीं हकीकत ,पहली बार किया जा रहा ऐसा पौधारोपण।
वन महोत्सव के तहत , न्यामतपुर वन रेंज अधिकारी ने आठ हज़ार के सापेक्ष रोपित किए सप्ताह के पहले दिन 180पौधे ।।
विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोप कर किया जा रहा पर्यावरण बचाने का प्रयास।
बिलायती बबूल की जगह हरसिंगार और जामुन पीपल बरगद से होगा जंगल सौभायमान ।
औषधीय पौधे भी लगाने का किया जा रहा कार्य ।
No comments:
Post a Comment