1-खण्ड शिक्षा अधिकारी ने जांच के बाद बिध्यालयों के बन्द करने के लिए शंचालकों को दिए निर्देश।
2-पांच साल से सतरहजू तिराहे के पास दुकानों में संचालित हो रहे थे विद्यालय।
3-सत्ता की हनक दिखा , किया जा रहा था शिक्षा के नाम पर अवैध कारोबार।
4-कालपी नगर पालिका में बैठा बाबू बना है शिक्षा माफिया।
वीरेंद्र सिंह चौहान की रिपोर्ट।
जालौन--------: (रिपोर्ट भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन महेवा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सतरहजू चौराहे के के समीप उरकरा कला गांव निवासी एक ब्यक्ति के मकान की दुकानों में संचालित हो रहे यूं एस पब्लिक स्कूल और सनराइज पब्लिक स्कूल के गैर मानक संचालित होने की सिकायतें लगभग एक वर्ष से क्षेत्रीय लोगों द्वारा की जा रही थी पूर्व बीएसए राजेश कुमार शाही ने एक वर्ष पहले इनको बंद करने और संचालक के विरुद्ध विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए थे । उसी क्रम में मंगलवार को महेवा खण्ड शिक्षा अधिकारी दिग्विजयसिंह ने छापा मारकर अवैध रूप से संचालित हो रहे दोनों को संचालित होते पकड़ लिया। और इस कार्रवाई की पुष्टि की है ।
लेकिन अब शाशन की शक्ति के आगे सिस्टम फेल हुआ और कार्रवाई होनी सुरू हुई तो शिक्षा माफिया में खलबली मची हुई है।
मानक बिहीन कक्षाओं का निरीक्षण करते खण्ड शिक्षा अधिकारी महेवा ।
No comments:
Post a Comment