प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको घटना से अवगत कराते चलें कि उरई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इकहरा निवासी मानसिंह पर एक महिला ने 14 वर्षीय बेटी के साथ छेड़खानी का आरोप लगाया था। पुलिस ने जब रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो महिला ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी मामले में 15 जून को पुलिस ने जेल भेज दिया था। दो दिन पूर्व वह छूटकर गांव आया था। महिला ने पुलिस को बताया कि बुधवार की सुबह उनकी बेटी घर के बाहर बैठी थी। तभी मानसिंह व महाराज सिंह वहां आ गए और बेटी के साथ गाली-गलौज करते हुए बेटी के मुंह पर तेजाब फेंक दिया। बेटी ने मुंह पर हाथ लगा लिया उसका मुंह तो बच गया लेकिन हाथ झुलस गए। आरोपी मौके से भाग निकले।बेटी के चिल्लाने पर जब वह बाहर आई तो उसे तत्काल अस्पताल ले गई।सीओ रविंद्र गौतम ने बताया कि मां की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मेडिकल परीक्षण में तेजाब की पुष्टि नहीं हुई है। बल्कि किसी अन्य ज्वलनशील पदार्थ से उसके हाथ झुलसे हैं। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेगी
जालौन/उरई--------:( ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन मैं एक मामला सामने आया है जहां पर जमानत पर जेल से छूटकर आए छेड़छाड़ के आरोपी ने किशोरी पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। जिससे उसका हाथ झुलस गया। किशोरी की मां ने बेटी पर तेजाब फेंकने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।
No comments:
Post a Comment