प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको घटना से अवगत कराते चलें कि कोच कोतवाली क्षेत्र के भदारी गांव निवासी हरिओम पांचाल (54) कुठौंद इंटर काॅलेज में शिक्षक के पद पर तैनात थे। इसके साथ ही वह आरएसएस के प्रचारक थे। बुधवार की सुबह वह बाइक से किसी काम से कोंच जा रहे थे। उसी दौरान एक निजी बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह पहिए के नीचे आ गए। राहगीरों ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने झांसी रेफर कर दिया, रास्ते में उसकी मौत हो गई।घटना से गुस्साए परिजनों ने कोंच-उरई मार्ग पर जाम लगा दिया और बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। जाम की सूचना पर एसडीएम न्यायिक राजेश सिंह व सीओ राम सिंह पहुंचे और परिजनों को समझाते हुए जाम को खुलवाया। करीब एक घंटे तक सड़क पर यातायात पूरी तरह से बाधित रहा। परिजनों ने बताया कि पुत्र आशुतोष पांचाल हैदराबाद में वैज्ञानिक है। वह परिवार सहित बाहर ही रहता है। वह पत्नी मुन्नी के साथ गांव में ही रहते थे। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है। सीओ राम सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है।
कोंच/जालौन---------: (ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन बाइक से जा रहे आरएसएस प्रचारक को एक निजी बस ने कुचल दिया। गंभीर हालत में झांसी ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने उरई-कोंच मार्ग जाम कर दिया। सीओ के समझाने पर एक घंटे बाद जाम खुल सका। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लिया है।
No comments:
Post a Comment