जालौन उरई--------: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन जनपद जालौन में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है आज जनपद जालौन में कोरोना संक्रमित नए 7 मरीज आए हैं अब जनपद जालौन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 120 हो गई है जिला प्रशासन द्वारा अवगत कराया है की पूर्व में मेडीकल काॅलेज की एक हेल्थवर्कर की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है जो मु0 शिवपुरी उरई की निवासी है, जिनकी काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में उनके परिवार के 03 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है। साथ ही की पूर्व मंे गोखले नगर कोंच की एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी थी, जिसकी काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में पचीपुरा कोंच की एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है एवं भगत सिंह नगर कोंच के एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी थी, जिसकी काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में 02 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है। साथ ही नई बस्ती कालपी के एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी थी, जिसकी काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है आज दिनांक 17.06.2020 जनपद में 07 नये केस और आये है। अब जनपद में कुल कोरोना पाॅजिटिव की संख्या 120 हो गयी है, जिसमें से 06 व्यक्ति मृत हो गये एवं 46 व्यक्ति ठीक हो गये है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 68 है।
घर पर रहें सुरक्षित रहें
No comments:
Post a Comment