शिया कालेज और हमराह एक्स कैडेट एन सी सी सेवा संस्थान द्वारा सैनिटाइजर व मास्क वितरण - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Wednesday, 17 June 2020

शिया कालेज और हमराह एक्स कैडेट एन सी सी सेवा संस्थान द्वारा सैनिटाइजर व मास्क वितरण

लखनऊ---------उत्तर प्रदेश आज सुबह 10 बजे से  शिया कालेज और हमराह एक्स कैडेट एन सी सी सेवा संस्थान लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में  हनुमान सेतु मंदिर पर सेनेटाइजर व मास्क बांटा गया तथा लोगों से अपील भी किया गया कि जब भी किसी काम से बाहर निकल तो माक्स को जरूर प्रयोग करें तथा सेनेटाइजर से हाथ को बार बार साफ करें और सामाजिक दूरी बनाऐ रखें  तभी करोना वायरस को दूर भगाया जा सकता है क्योंकि इस वायरस की कोई दवा नहीं बनीं है सिर्फ और सिर्फ जानकारी और सामाजिक दूरी एवं माक्स तथा सेनेटाइजर का प्रयोग ही बचाव है तथा आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें जो की आपको सचेत करता रहेगा कि करोना वायरस आपके आसपास या आप उससे ग्रसीत तो नहीं है इस मौके पर  हमराह एक्स कैडेट एन सी सी सेवा संस्थान के संस्थापक अजीत सिंह, लखनऊ जिला अध्यक्ष दुर्गेश विश्वकर्मा , लखनऊ जिला महिला प्रकोष्ठ सचिव दिप्ती शुक्ला, जिला प्रभारी अंशु कश्यप, शिया कालेज एनसीसी के सीनियर अणडर, आफीसर अनुमूदीत मिश्रा, सीनियर कैडेट कुलदीप शुक्ला, कैडेट संदीप सिंह,हरिश, तथा आदि लोगों उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

Pages