पत्नी के मायके से ना आने पर गुस्साए युवक ने परिवार पर कुल्हाड़ी से किया हमला चाचा की मौत - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Wednesday, 1 July 2020

पत्नी के मायके से ना आने पर गुस्साए युवक ने परिवार पर कुल्हाड़ी से किया हमला चाचा की मौत


 

 
जालौन उरई--------:  उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के विकासखंड  माधौगढ़ में पत्नी के मायके से न आने पर झुब्ध युवक ने मंगलवार देर रात परिजनों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। सिर पर गहरी चोट के चलते चाचा की मौके पर मौत हो गई। वहीं भाई, मां, तीन पुत्रियों को बुरी तरह से घायल कर दिया। आरोपी ने भाई के घर में आग लगा दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रेढर एसओ अशोक कुमार वर्मा ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।।                                     प्राप्त जानकारी के अनुसार तनाव कस्बा निवासी वेदप्रकाश पुत्र स्व. दुर्गाप्रसाद दोहरे पत्नी रीना के मायके से न आने पर झुब्ध था। वेदप्रकाश ने चाचा वृजमोहन (45) पुत्र सुमेर से पत्नी को मायके से लाने के लिए कई बार कहा। चाचा द्वारा आश्वासन दिया गया। मंगलवार रात वेदप्रकाश ने कुल्हाड़ी से चाचा वृजमोहन के सिर पर कई वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद हत्यारोपी ने भाई संगम (31), मां रामवती (58), पुत्री सालिनी (12), सालू (09), नंदनी (05) पर कुल्हाड़ी से हमला कर लहूलुहान कर दिया। जब उसका इतने से भी मन नहीं भरा तो हत्यारोपी ने भाई संगम के घर में आग लगा दी। आग की लपटें देख ग्रामीण आ गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर रेढर एसओ अशोक कुमार वर्मा पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृत वृजमोहन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल संगम की हालत नाजुक बनी हुई है। एसओ अशोक कुमार ने आरोपी को कुल्हाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि युवक नशे का आदी है


No comments:

Post a Comment

Pages