5 लाख का इनामी हिस्ट्रीशीटर सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों का हत्यारा विकास दुबे को मुठभेड़ में एसटीएफ ने किया ढेर - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Thursday, 9 July 2020

5 लाख का इनामी हिस्ट्रीशीटर सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों का हत्यारा विकास दुबे को मुठभेड़ में एसटीएफ ने किया ढेर

लखनऊ--------:उत्तर प्रदेश के कानपुर के बिकरू गांव में 2 व 3 जुलाई को सीओ सहित आठ पुलिस वालों की हत्या करने वाले पांच लाख का इनामी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे एनकाउंटर में ढेर हो गया है। एसटीएफ की गाड़ी उसे कानपुर ला रही  थी। इस दौरान गाड़ी पलट गई। उसने हथियार छीकर भागने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने उसे मुठभेड़ में मार गिराया है। कल ही विकास दुबे उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर से गिरफ्तार किया गया था। वारदात के बाद से फरार विकास यूपी, दिल्ली, हरियाणा और मध्य प्रदेश पुलिस को चकमा देकर महाकाल के दर्शन करने उज्जैन मंदिर पहुंचा था। गिरफ्तारी के बाद विकास से पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में दो घंटे से ज्यादा पूछताछ की गई। इसके बाद उसे मध्यप्रदेश पुलिस ने यूपी एसटीएफ को सौंप दिया था मध्य प्रदेश में उज्जैन के महाकाल मंदिर के बाहर पकड़ा गया दुर्दांत  सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों का हत्यारा हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे शुक्रवार को कानपुर में उत्तर प्रदेश एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में ढेर हो गया। कानपुर के चौबेपुर के बिकरू गांव में सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपित विकास दुबे की कानपुर में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ हो गई। विकास दुबे को दो गोलियां लगीं, एक सीने पर तो दूसरी कमर में लगी। कानपुर के एसएसपी दिनेश पी ने विकास दुबे के मुठभेड़ में मारे जाने की पुष्टि की है। एसएसपी दिनेश कुमार पी के मुताबिक गाड़ी पलटने के बाद विकास दुबे पुलिस वालों के हथियार लेकर भाग रहा था। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई में दुर्दांत अपराधी विकास दुबे मुठभेड़ में मारा गया।पांच लाख के इनामी विकास दुबे ने गाडिय़ां पलटने के बाद एसटीएफ की गिरफ्त से भागने का प्रयास किया। विकास दुबे ने एसटीएफ की टीम पर हमला कर दिया। इसके बाद एसटीएफ की फायरिंग में गंभीर रूप से घायल विकास ने दम तोड़ दिया। विकास को लेकर उज्जैन से कानपुर पुलिस लाइन आ रही एसटीएफ के काफिला का गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अन्य को रोक दिया गया। उस गाड़ी में विकास भी था। इसके बाद विकास ने भागने का प्रयास किया। उसने दुर्घटना में घायल पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर फायरिंग की। पुलिस का दावा है कि एक एसटीएफ कर्मी की जांघ में गोली लगी है। 

No comments:

Post a Comment

Pages