प्राप्त जानकारी के अनुसार गोहन थाना क्षेत्र के सरावन गांव निवासी श्याम सुंदर राठौर की पत्नी 40 वर्षीय जशोदा अपने भतीजे पंकज के साथ पिता काशीराम राठौर के अंतिम संस्कार में जा रही थीं। झांसी जिले के एरच थाना क्षेत्र के गोकुल गांव जाने के दौरान जैसे ही दोनों कुरकुरू गांव की पुलिया के पास पहुंचे, तभी पीछे से डंपर चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। सड़क पर गिरी महिला डंपर के पहिए के नीचे आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। चालक डंपर लेकर भाग निकला। पंकज को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर कोटरा थाने के दारोगा विनोद यादव पहुंचे और कागजी कार्रवाई की। ग्रामीणों ने बताया कि तेज रफ्तार डंपर सैदनगर की तरफ से आ रहा था। पीले रंग के डंपर के पीछे अक्षरा देवी लिखा था। सकरी रोड पर मौरंग व गिट्टी लदे भारी वाहन तेजी से रफ्तार भरते हैं, जिनसे आए दिन कोई न कोई हादसा होता है।
जालौन उरई---------: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन में एक ट्रक चालक ने लापरवाही का परिचय देते हुए आगे जा रही बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार महिला की मौत हो गई एट-कोटरा मार्ग पर कुरकुरू गांव की पुलिया के पास रविवार सुबह तेज रफ्तार डंपर चालक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। बाइक सवार महिला उछलकर दूर जा गिरी और चालक रौंदते हुए निकल भागा। बाइक समेत गिरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई की।
No comments:
Post a Comment