जालौन उरई-------:उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन वृहद पौधरोपण अभियान के तहत पूरे प्रदेश में 25 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वहीं जालौन में 4717151 लाख पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। जिसके सापेक्ष में विभिन्न विभागों ने लक्ष्य से अधिक पौध रोपण करते हुए 52 लाख 36 हजार पौधे रोपे।
आप को पूर्ण रूप से अवगत कराते चला कि जनपद के नोडल अधिकारी आयुक्त परिवहन धीरज साहू एवं जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर के संयुक्त रूप से ग्राम पंचायत राहिया पौध रोपण किया गया। उन्होंने कहा कि सभी को पर्यावरण की सुरक्षा हेतु पौध लगाना आवश्यक है। इसी प्रकार जनपद में अलग अलग स्थानों पर पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया। इसके उपरांत नोडल अधिकारी द्वारा माध्यमिक विद्यालय बंधौली विकास खंड डकोर का निरीक्षण किया गया। फिर उन्होंने विद्यालय में पौधरोपण भी किया। बंधौली में गोशाला में 1500 पौधों का रोपण किया गया। वही मेडिकल कालेज में प्राचार्य डीनाथ ने पौधे रोपे। वहीं सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा ने डांग गटैया वन ब्लाक विकास खंड नदीगांव व ग्राम पंचायत मसूदपुरा, अर्जुनपुरा विकास खंड नदीगांव में पौधरोपण किया गया। वहीं रामपुरा ब्लाक के ग्राम पंचायत जायगा में प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष अरविंद चौहान से पौधे लगाए। इसके अलावा जगह-जगह बीडीओ, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने जनपद के विभिन्न स्थलों पर पौधे रोपे।
- लक्ष्य से ज्यादा हुआ पौध रोपण वृहद पौध रोपण अभियान के क्रम में जिले में प्रशासन सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने अलग-अलग जगह पौधरोपण किया। प्रशासन का दावा है कि उन्होंने जिले में लक्ष्य से अधिक पौधरोपण किया है। डीएफओ एके श्रीवास्तव का कहना है कि जिले में शासन से कुल लक्ष्य 4717151 लाख का लक्ष्य था, जिसके सापेक्ष जिले में विभिन्न विभागों के माध्यम से तय लक्ष्य से अधिक 52 लाख 37 हजार पौधे रोपे गए।
नोडल अफसर व डीएम ने किया पौध रोपण
आटा। पौधरौपण अभियान के तहत नोडल अधिकारी धीरज साहू, जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर, सीडीओ प्रशांत कुमार अकबरपुर इटौरा पहुंचे। उन्होंने रोपण गुरु तालाब के किनारे पौधरोपण किया और प्रसिद्ध श्री रोपण गुरु मंदिर के दर्शन किए। ग्रामीण पर्यटन की दिशा में तालाब को विकसित किए जाने के क्रम में ग्राम पंचायत द्वारा बनवाई गई इंटरलॉकिंग का लोकार्पण भी किया। इस दौरान नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने गुरु रोपण तालाब में शुरू की गई वोटिंग की भी जानकारी ली। उन्होंने तालाब में वोटिंग को ग्राम पंचायतों की स्वयं की आय तथा आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। अधिकारियों की सराहना की। उन्होंने ग्राम प्रधान अमित इतिहास के कार्यों की सराहना की। इस दौरान उपायुक्त मनरेगा अवधेश कुमार दीक्षित, उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार, तहसीलदार कालपी शिववेंद्र द्विवेदी, खंड विकास अधिकारी कदौरा अतिरंजन सिंह, तकनीकी सहायक मनरेगा प्रवीण द्विवेदी, ग्राम पंचायत अधिकारी नवीन सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। वही कस्वा आटा इटौरा मार्ग पर स्थिति उपवन व खेल मैदान में कालपी विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादोंन प्रधान सत्य नारायण वर्मा, अरविंद शुक्ला, बीडीओ अतिरंजन सिंह ने सैकड़ों फलदार पौधों का रोपण किया।
स्कूल व कालेजों में भी हुआ पौध रोपण कार्यक्रम
उरई। पौधरोपण अभियान के पहले दिन स्कूल, कालेज, सरकारी कार्यालयों में पौधरोपण किया गया। बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल में डायरेक्टर डॉ आनंद इटौरिया, प्रबंधक अजय इटौरिया ने स्कूल स्टाफ के साथ स्कूल परिसर में नीम, सगौन, आम, पीपल आदि के 380 पेड़ लगाए। वहीं डीवी कालेज में मुख्य अतिथि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के एनएसएस के कार्यक्रम संयोजक डा. मुन्ना तिवारी, डा. देवेंद्र कुमार, डा. रामजी यादव, डा. विजय यादव, डा. शैलजा गुप्ता, डा. अलका रानी पुरवार,डा. आलोक पाठक, डा. मलखान, सुरेंद्र यादव आदि ने 250 पौधे रोपे। प्राइमरी स्कूल इकहरा में प्रधानाचार्या कल्पना श्रीवास्तव, डा.अखिलेश श्रीवास्तव, पूजा देवेंद्र पाठक, रविकांत, मनीष, अनिल आदि ने पौधरोपण किया। उधर सीएमओ कार्यालय, नेत्र चिकित्सालय में विधायक गौरीशंकर वर्मा, सीएमओ डा. अल्पना बरतारिया, डा.आरपी सिंह ने पौधरोपण किया। डीआईओएस कार्यालय परिसर स्थित नन्हा कलाम पार्क का शुभारंभ एडीएम पीके सिंह ने किया। शिक्षा पर्यावरण वाटिका में पालिकाध्यक्ष अनिल बहुगुणा, ईओ संजय कुमार, डीआईओएस भगवत पटेल, आशुतोष चतुर्वेदी, मिंटू शर्मा आदि ने पौधरोपण किया। मेडिकल कालेज में प्राचार्य डा. डी नाथ ने चिकित्सक और स्टाफ के साथ पौधरोपण किया।
कालपी क्षेत्र में रोपे गए 75 हजार पौधे
कालपी। पौधरोपण अभियान के अंतर्गत रविवार को विभिन्न जगहों पर 75 हजार से अधिक पौध रोपित किए। विधायक नरेंद्र सिंह जादौन व एसडीएम कौशल कुमार ने नगर के गणेशगंज परिषदीय विद्यालय में पौधरोपण किया। इस मौके पर बृजभूषण तिवारी व कुलदीप शर्मा आदि शिक्षक मौजूद रहे। गोशाला रोड़ पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार, जेई ब्रजेंद्र संखवार, राजस्व निरीक्षक राम भवन सिंह, लेखाकार हरिभूषण सिंह चौहान, शिशुपाल सिंह आदि के द्वारा पौधरोपण किया गया। इसी प्रकार विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी जगहों पर पौधरोपण हुआ।
71 ग्राम पंचायतों में रोपे गए पौधे
बीडीओ अतिरंजन सिंह ने बताया कि ब्लाक क्षेत्र की 71 ग्राम पंचायतों में शासन की तरफ से दो लाख पौध लगाने का लक्ष्य है, जिसमें रविवार को करीब डेढ़ लाख से अधिक पौधों को लगाया गया और जिन ग्राम पंचायतों में पौधे कम रोपे गए हैं उनमें निरन्तर एक सप्ताह तक अभियान चलेगा।
ब्लाक क्षेत्र में पौध रोपण कर पूर्ण किया गया लक्ष्य
No comments:
Post a Comment