जालौन उरई --------:उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के विकासखंड कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत 1 ग्राम में पत्नी के काफी समय से मायके से न आने से परेशान युवक ने घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह जब परिजनों ने युवक का शव लटकता देखा तो घर में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद जालौन के विकासखंड कुठौंद थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी राजूपाल (35) पुत्र बाबूलाल ने रविवार सुबह घर के कमरे में लगे पंखे के हुक से रस्सी से फांसी लगा ली। परिजनों ने जब युवक का शव लटकता देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव उतरवाकर जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि किसी बात पर झगड़ा होने पर राजू की पत्नी रेनू पिछले लगभग एक साल से अपने मायके में रह रही है। कई बार बुलाने के बावजूद भी वह लौटकर नहीं आई। जिससे रामू मानसिक रुप से परेशान रहता था। परिजनों ने बताया कि उसके एक बेटी मिनी भी है। युवक की मौत से परिजनों का रोकर बुरा हाल है।
No comments:
Post a Comment