जालौन उरई ----------:उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 के चलते जनपद में कोरोना पॉजिटिव नवविवाहिता की मौत हो जाने के कारण गांव को हॉटस्पॉट एरिया में बदल दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोंच तहसील के ग्राम पहाड़गांव का कोरोना पॉजिटिव महिला की झांसी मेडिकल कॉलेज में मौत हो जाने के बाद गांव को हॉटस्पॉट एरिया में बदल दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर अब मृतका के परिवार और आसपास के लोगों के नमूने लिए हैं। ग्राम पहाड़गांव को रहने वाली एक नवविवाहिता की मौत उपचार के दौरान झांसी में हो गयी। महिला का विवाह बीते जून माह में हुआ था। वह अपने पति के साथ रह रही थी। कुछ दिनों पूर्व उसकी तबीयत बिगड़ी और परिवार वाले उसे उपचार के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज ले गए जहां उसकी कोरोना जांच की गई। जो पॉजिटिव निकली उपचार के दौरान ही उसकी मौत भी गुरुवार रात को हो गयी। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग को टीम ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों की थर्मल स्क्रीनिग की तथा परिजनों के सैंपल लिये। गांव को सैनिटाइज कर उसे हॉट स्पॉट एरिया घोषित कर दिया गया। जिला प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया है कि अब जनपद में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 205 पहुंच गई है जिसमें 172 मरीज ठीक हो चुके हैं 8 लोगों की मौत हो चुकी है अब जनपद में कुल एक्टिव केस 25 हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Bharat News Nation 24
No comments:
Post a Comment