जालौन उरई ------: 14 जुलाई 2020 उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 गोनाकाल के चलते
नोडल अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा नगरीय उरई का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा वार्ड नं0-22 व 23 का निरीक्षण कर वहां की साफ-सफाई को देखा। नोडल अधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट, बजरिया, आफीसर कालोनी, स्टेशन रोड से मच्छर चैराहा तक नालों की साफ-सफाई देखी जिसमें आॅफीसर कालोनी तथा स्टेशन रोड से मच्छर चैराहा तक नालों में साफ-सफाई न होने के कारण कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुये संबंधित अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका उरई एवं एस0आई0 को तत्काल सफाई कराये जाने के कड़े निर्देश दिये। इसके उपरान्त नोडल अधिकारी द्वारा आयुष्मान भारत हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बघौरा, उरई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा वहां की साफ-सफाई को देखा और वहां पर आये हुये मरीजों के बारे में जानकारी की जिस पर ड्रिस्ट्रिक्ट अर्वन हेल्थ काॅरडिनेटर संजीव कुमार द्वारा बताया कि डाॅक्टर के अभाव के कारण नर्सो द्वारा मरीजों का ईलाज किया जाता हैं। उन्होने यह भी बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस माह के अन्त तक डाॅक्टर की तैनाती हो जायेगी।
निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अधिकारी नगर पलिका उरई संजय कुमार, एस0आई0 अशोक कुमार, लाइजिंग अफसर निखिल तिवारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment